पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राज्य में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.
इस कोर ग्रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, कांग्रेस की महासचिव एवं राज्य प्रभारी अंबिका सोनी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर मौजूद थे. इस बीच, श्रीनगर में मंगलवार को कांग्रेस के विधायकों, सांसदों और दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक होगी जिसमें राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.
बैठक के बाद अंबिका सोनी ने कहा कि मंगलवार को श्रीनगर में पार्टी के प्रमुख नेताओं और विधायकों की बैठक होगी जिसमें राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारी सहयोगी और प्रभारी (अंबिका सोनी) ने साफ किया है और मैं भी यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए.'
उन्होंने कहा, ' जम्मू-कश्मीर में पहले तो केंद्र ने शासन का सत्यानाश कर दिया. राज्य को मंझधार में छोड़ने के बाद वे कह रहे हैं कि अब ये लोग सरकार बना रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.'
पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती की कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की संभावना पर अंबिका सोनी ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
अंबिका सोनी ने कहा कि पीडीपी के साथ हाथ नहीं मिलाने के रुख पर कांग्रेस कायम है.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘कांग्रेस ने इस मामले (पीडीपी से गठबंधन) में न तो कोई कदम उठाया है और न ही कोई प्रयास किया है. राज्यपाल को संवैधानिक निर्णय लेना चाहिए.’ जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद अब ऐसी खबरें आई हैं कि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सरकार गठन के लिए कांग्रेस से संपर्क कर रही हैं.