देश में कोरोना संक्रमण के 76,472 नए मामले, कुल केस 34 लाख के पार
Advertisement
trendingNow1737226

देश में कोरोना संक्रमण के 76,472 नए मामले, कुल केस 34 लाख के पार

बीते 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने दुनिया में बने पिछले 25 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

देश में कोरोना संक्रमण के 76,472 नए मामले, कुल केस 34 लाख के पार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में देश में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने दुनिया में बने पिछले 25 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यहां एक दिन में 76,472 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 1021 लोगों की मौत भी हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, अबतक कोरोना के 34 लाख 63 हजार 972 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अब सिर्फ 26,48,998 लोग ही इलाज के बाद ठीक हो पाए हैं. जबकि अबतक 62,550 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के चलते मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें:- JEE-NEET 2020 पर घमासान, शिवसेना ने 'सामना' के जरिए SC और BJP पर कसा तंज

हालांकि इस दौरान कोरोना रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. ये अब बढ़कर 76 प्रतिशत के पार पहुंच गया है. अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 65,050 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. बता दें कि सरकार कोरोना का असर कम करने और सही समय पर बीमारी का पता लगाने के लिए रोजाना होने वाले टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है. साथ ही कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.

देश में संक्रमण से मृत्य दर की बात करें तो इसमें भारी गिरावट हुई है. ये घटकर अब महज 1.81 प्रतिशत रह गई है. आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news