दिल्ली में कोरोना के मामले हो रहे कम लेकिन इस बात से घबराया मन! जानिए Latest Data
Advertisement
trendingNow11076878

दिल्ली में कोरोना के मामले हो रहे कम लेकिन इस बात से घबराया मन! जानिए Latest Data

दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है. दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ते मौत (Deaths) के मामले चिंताजनक हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी लेकिन मौत के आंकड़ों में बढ़त जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आज कोरोना के मामले (Corona Cases) पहले से कम होते हुए नजर आ रहे हैं. आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 न‌ए मामले सामने आए. वहीं आज 38 लोगों की मौत दर्ज (Deaths Recorded) की गई. आपको बता दें कि आज दिल्ली का संक्रमण दर (Delhi's Infection Rate) 18.04% तक पहुंच चुका है और सक्रिय मरीजों (Active Patients) की संख्या 61,954 है.

  1. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों में कुछ राहत
  2. राजधानी दिल्ली में कम हुए कोरोना के मरीज
  3. मौत के आंकड़े लगातार बढ़े

पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत (Deaths) हो चुकी है जिसके बाद कोरोना (Corona) से मौत का कुल आंकड़ा 25,541 हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,756 केस सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना के मामलों का कुल आंकड़ा 17,71,028 हो चुका है. जबकि पिछले 24 घंटे में 17,494 मरीज डिस्चार्ज (Patients Discharged) हुए जिसके बाद इसका कुल आंकड़ा 16,83,533 हुआ. साथ ही आपको बता दें कि होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 48,356 मरीज हैं. 

ये भी पढें: कोरोना काल में कारोबारी ने मुनाफा नहीं, दुआ कमाई; इस काम की हो रही तारीफ

दिल्ली में हुए कोविड टेस्ट का आंकड़ा

बीते 24 घंटे में 59,629 टेस्ट (Covid Test) हुए हैं जिसमें 44,966 RTPCR टेस्ट (RTPCR Test) और 14,633 एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) शामिल हैं जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,43,31,522 हो गया है. इसके अलावा कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं.

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर: 3.49% (Rate Of Active Corona Patients)
- रिकवरी दर: 94.05% (Recovery Rate)
- कोरोना डेथ रेट: 1.44% (Corona Death Rate)
- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या: 42,239 (Containment Zones)

लगातार बढ़ते मौत के मामले

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से मौत (Death) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जिसने दिल्ली वासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बता रहे हैं.

- सितंबर महीने में मौत: 5
- अक्टूबर महीने में मौत: 4
- नवंबर महीने में मौत: 7
- दिसंबर महीने में मौत: 9

ये भी पढें: इस राज्य में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, लेकिन ये पाबंदी लागू; कोरोना से मिलने वाली है राहत

जनवरी महीने का आंकड़ा

दिल्ली में जनवरी महीने (January Month) में अब तक 434 मरीजों की मौत (Death) हुई है. जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.
1 जनवरी- 1 मौत
2 जनवरी- 1 मौत
3 जनवरी- 1 मौत
4 जनवरी- 3 मौतें
5 जनवरी- 8 मौतें
6 जनवरी- 6 मौतें
7 जनवरी- 9 मौतें
8 जनवरी- 7 मौतें
9 जनवरी- 17 मौतें
10 जनवरी- 17 मौतें
11 जनवरी- 23 मौतें
12 जनवरी- 40 मौतें
13 जनवरी- 31 मौतें
14 जनवरी- 34 मौतें
15 जनवरी- 30 मौतें
16 जनवरी- 28 मौतें
17 जनवरी- 24 मौतें
18 जनवरी- 38 मौतें
19 जनवरी- 35 मौतें
20 जनवरी- 43 मौतें
21 जनवरी- 38 मौतें

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news