देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पीक संभवत गुजर चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े तो कम से कम यही कह रही है. पिछले कई सप्ताह से रोजाना संक्रमित होने वालों का आंकड़ा अब घटकर 30 हजार पर सिमट गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पहुंचने से कुछ ही दूर रह गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 30 हजार नए मामले सामने आए. वहीं 442 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 30 हजार नए मामले आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 लाख 26 हजार 819 हो गई है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर जाएगा.
VIDEO
कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 42 हजार के पार
मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 42 हजार 628 हो गई है. देश में इस वक्त कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 59 हजार 819 है. वहीं 93 लाख 24 हजार 328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर Bill Gates ने चेताया, बोले- महामारी के साये में बीतेगा एक और साल
अब तक 15 करोड़ लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट
केंद्र सरकार देश में अब तक 15 करोड़ 26 लाख 97 हजार लोगों को COVID19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 10 लाख 65 हजार 176 लोगों के टेस्ट शुक्रवार को किए गए. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी देने तैयारी में है.
LIVE TV