कम हो रहा Coronavirus का कहर! लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग हुए ठीक
Advertisement
trendingNow1900563

कम हो रहा Coronavirus का कहर! लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग हुए ठीक

देशभर में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है. लगातार तीसरे दिन नए कोरोना संक्रमितों की संख्या से ज्यादा कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,44,776 मरीज ठीक हो गए हैं.

कम हो रहा Coronavirus का कहर! लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग हुए ठीक

नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या (Corona Recovery Cases) ने दैनिक नए मरीजों को पीछे छोड़ दिया है. इससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरा मौका है, जब स्वस्थ होने वालों की संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मरीजों से अधिक रही है.

महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में 3,44,776 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक कोविड-19 को मात देने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 79 हजार 599 से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों में 71.16 फीसदी मरीज 10 राज्यों से रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,43,144 नए मामले आए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 हजार 582 नए मामले आए. इसके बाद केरल में 39 हजार 955 और कर्नाटक में 35 हजार 297 नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:- दूसरी जाति में शादी महिला को पड़ी भारी, लगा 1 लाख का जुर्माना; थूक चाटने की सजा

देशभर में 37 लाख से अधिक एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक कोविड-19 के लिए 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है, और यह 20.08 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 37 लाख चार हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें:- K.P Sharma Oli ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने नेपाल के PM

एक दिन में 4000 लोगों की कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटों में कुल 4000 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. नई मौतों में 10 राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 850 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई. उसके बाद कर्नाटक में 344 लोगों की मृत्यु हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news