ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, गिरफ्तारी के आदेश
Advertisement
trendingNow1891135

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, गिरफ्तारी के आदेश

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने अदालत को बताया कि उन्होंने सभी सप्लायर्स से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली में अपने सेंटर पर पहुंचने वाले ऑक्सीजन टैंकरों का विवरण दें, इसके बाद तीन दिनों के लिए कोटा आवंटित कर दिया जाएगा. 

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) संकट के बीच दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) लगातार सरकार को निर्देश दे रहा है. इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ अस्पतालों द्वारा यह बताया गया है कि दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति बेहाल है. एक बेड पर दो मरीज हैं. इस पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने अदालत को जानकारी देते हुए यह बताया कि वह इस दिशा में काम कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सके. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि तस्वीर कुछ और ही बता रही हैं.

लगातार बना हुआ है ऑक्सीजन संकट

एक और सुनवाई के दौरान महाराजा अग्रसेन अस्पताल (Maharaja Agrasen Hospital) की ओर से पेश वकील आलोक अग्रवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को उस आदेश के बारे में बताया जिसमें सभी अस्पतालों से कहा गया है कि इमरजेंसी मरीजों को 10 से 15 मिनट के भीतर भर्ती करना होगा और उन्हें ऑक्सीजन व दवाइयां देनी होंगी, जबकि ऑक्सीजन की लगातार कमी बनी हुई है. HC ने दिल्ली सरकार से इस पर निर्देश देने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन मैन बना दिल्ली पुलिस का SHO, अब तक इतने कोरोना मरीजों की जान बचाई

कालाबाजारी पर कोर्ट सख्त

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने अदालत को बताया कि उन्होंने सभी सप्लायर्स से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली में अपने सेंटर पर पहुंचने वाले ऑक्सीजन टैंकरों का विवरण दें, इसके बाद तीन दिनों के लिए कोटा आवंटित कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के वकील का कहना है- शाम तक कार्रवाई होगी, हमने कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की कालाबाजारी की खबरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली सरकार से कालाबाजारी करने वालों को हिरासत में लेने के लिए कहा. कोर्ट ने कहा- 'आपके पास कार्रवाई करने की शक्तियां हैं.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news