Corona Vaccine न लगवाने पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1912069

Corona Vaccine न लगवाने पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान, मचा हड़कंप

Coronavirus Vaccine: जिलाधिकारी के मौखिक फरमान के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और तनख्वाह रुकने के डर से वे टीकाकरण करवाने की कोशिश में हैं.

फाइल फोटो

फिरोजाबाद: कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

वैक्सीन न लगवाने पर कार्रवाई 

 

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने बुधवार को बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले दिनों 'वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं' का मौखिक आदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: WHO ने दी राहत की खबर, भारत में मिले पहले Covid-19 Variant का सिर्फ एक स्ट्रेन ही चिंता की बात

तनख्वाह रुकने के डर से टीकाकरण 

गौर ने बताया कि इस पर अमल के लिए जिला कोषाधिकारी समेत सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है और उनसे सूची बनाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है.

जिलाधिकारी के इस मौखिक फरमान के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और तनख्वाह रुकने के डर से वे टीकाकरण करवाने की कोशिश में हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news