टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जारी किया वीडियो गीत, कैलाश खेर ने दी है आवाज
Advertisement
trendingNow11008715

टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जारी किया वीडियो गीत, कैलाश खेर ने दी है आवाज

सरकार धीरे-धीरे देश में 100 करोड़ लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके लिए सरकार ने एक वीडियो गीत जारी किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सरकार धीरे-धीरे देश में 100 करोड़ लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दिशा में आगे बढ़ रही है. टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शनिवार को एक वीडियो गीत जारी किया. इस गीत को गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपनी आवाज में गाया है. 

  1. 'अब तक देश में लगी 97 करोड़ डोज'
  2. 'कम समय में टीकाकरण में हुए समर्थ'
  3. 'हासिल कर लेंगे 100 करोड़ का आंकड़ा'

'अब तक देश में लगी 97 करोड़ डोज'

कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को एक वीडियो गीत जारी किया. इस मौके पर मांडविया ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सबके संयुक्त प्रयासों की वजह से भारत कोरोना वैक्सीन की 97 करोड़ से अधिक डोज लगाने में सक्षम रहा है.

'कम समय में टीकाकरण में हुए समर्थ'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'सरकार और जनता ने स्वदेशी टीका विकसित करने में हमारे वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और चिकित्सा बिरादरी में विश्वास को दोहराया. सभी के प्रयासों के चलते, हम बेहद कम समय में देश के कोने-कोने तक टीकाकरण (Corona Vaccination) करने के विशाल कार्य के लक्ष्य को हासिल करने में समर्थ हुए.'

ये भी पढ़ें- रूस में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों ने तोड़ा दम

'हासिल कर लेंगे 100 करोड़ का आंकड़ा'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'आने वाले सप्ताह में हम 100 करोड़ खुराक के आंकड़े को प्राप्त कर लेंगे.' मंत्री ने कहा कि यह गीत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के बीच समग्र और सहयोगात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है. इससे टीकाकरण के बारे में मिथकों को दूर करने और बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news