Corona Vaccine for Children: बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का रास्ता अब साफ हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरम इंस्टिट्यूट (SII) में बनी वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
Trending Photos
Corona Vaccine for Children: बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का रास्ता अब साफ हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में बनी वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. कोरोना वायरस के खिलाफ WHO की ओर से मंजूर की गई यह दुनिया की नौवीं वैक्सीन है. SII इस टीके का उत्पादन नोवोवैक्स के लाइसेंस के तहत करेगा.
WHO के इस फैसले पर सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने खुशी जताई है. पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह हमारा एक और मील का पत्थर है. ट्रायल में कोवोवैक्स ने सटीकता और सेफ्टी में बेहतरीन रिजल्ट दिए. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया.'
This is yet another milestone in our fight against COVID-19, Covovax is now W.H.O. approved for emergency use, showing excellent safety and efficacy. Thank you all for a great collaboration, @Novavax @WHO @GaviSeth @Gavi @gatesfoundation https://t.co/7C8RVZa3Y4
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) December 17, 2021
सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) ने इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए Novavax, WHO और Gavi के साथ अलायंस किया है. पूनावाला ने इसी हफ्ते कहा था कि SII अगले 6 महीने में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने दावा किया था कि कोवोवैक्सन वैक्सीन 3 साल तक के बच्चों को कोरोना से बचाव देने में सक्षम पाई गई है.
बताते चलें कि मौजूदा समय में लोगों को लगाई जा रही कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक और दूसरी कोरोना वैक्सीन 18 साल तक के लोगों को वायरस से सुरक्षा देने में सक्षम मिली हैं. पूनावाला का कहना है कि उनकी नई वैक्सीन बच्चों को संक्रामक बीमारी से बचाने में बड़ा कवच साबित होगी.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रोन की आफत के बीच एक और रहस्यमयी बीमारी ने दी दस्तक, 89 लोगों की मौत
WHO के मुताबिक कोवोवैक्स (Covovax) को फिलहाल इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) की श्रेणी में मंजूरी दी गई है. उसे यह परमीशन ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की जांच रिपोर्ट के बाद दी गई. इस रिपोर्ट में नई वैक्सीन को बच्चों के लिहाज से सुरक्षित पाया गया है.
LIVE TV