Maharashtra में Corona Vaccine की किल्लत, रोका गया 18+ वालों का टीकाकरण
Advertisement
trendingNow1899579

Maharashtra में Corona Vaccine की किल्लत, रोका गया 18+ वालों का टीकाकरण

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी लॉकडाउन (Lockdown) 31 मई तक आगे बढ़ सकता है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों की ओर से लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाने का प्रस्ताव सीएम कार्यालय भेजा गया है.

वैक्सीन के इंतजार में अस्पताल में बैठे लोग (साभार ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी लॉकडाउन (Lockdown) 31 मई तक आगे बढ़ सकता है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों की ओर से लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाने का प्रस्ताव सीएम कार्यालय भेजा गया है. अब इस प्रस्ताव पर सीएम उद्धव ठाकरे कोई अंतिम फैसला लेंगे.

  1. 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन रोका गया
  2. SII से मिलेंगी 1.5 करोड़ डोज
  3. 24 घंटे में 46,781 नए मामले

महाराष्ट्र में 31 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सहमत थे लेकिन बाद में इस पर आखिरी फैसला लेने का अधिकार सीएम उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया गया. अब वे इस पर राज्य के हालात को देखते हुए कोई फैसला लेंगे. 

18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन रोका गया

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की शॉर्टेज चल रही है. ऐसे में 18-44 के लोगों का कोरोना टीकाकरण फिलहाल रोकने का फैसला लिया गया है. इसके बजाय अब 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने पर जोर दिया जाएगा. वैक्सीन की नई खेप आने पर 18 साल से ऊपर वालों के लिए भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. 

SII से मिलेंगी 1.5 करोड़ डोज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोकल ट्रेनों को लेकर 15 मई तक प्रतिबंध जारी रहेंगे. इसके बाद हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टिटयूट (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री से वादा किया है कि वे 20 मई के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 1.5 करोड़ डोज़ देंगे. जब हमें वैक्सीन (Corona Vaccine) मिल जाएगी तब 18+ वालों का वैक्सिनेशन चालू करेंगे.

राजेश टोपे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाहर के देशों से भी वैक्सीन खरीदी जा सकती है. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा. इस बारे में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे. 

24 घंटे में 46,781 नए मामले

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में महाराष्ट्र (Maharashtra) देश में पहले स्थान पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में वहां पर कोरोना (Coronavirus) के 46,781 नए मामले सामने आए. इसी अवधि में राज्य में कोरोना से 816 लोगों की मौत हो गई. इन आंकड़ों के साथ ही महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख 26 हजार 710 और कुल मृतकों की संख्या 78 हजार के पार कर गई है. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना के बढ़ते मामलों पर Bombay High Court सख्त, सरकार से बच्चों के इलाज का पूछा प्लान

राज्य में कोरोना वायरस से अब तक करीब 46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस वक्त कोरोना का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत चल रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news