कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस, मौत के आंकड़ों ने डराया
Advertisement
trendingNow1703684

कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस, मौत के आंकड़ों ने डराया

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,66,840 है, जिसमें 2,15,125 एक्टिव केस हैं और 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona-Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,66,840 है, जिसमें 2,15,125 एक्टिव केस हैं और 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना की वजह से अब तक 16,893 लोगों की मौत हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. 

  1. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे
  2. बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,522 नए मामले
  3. 418 लोगों की मौत हुई

एक अधिकारी ने कहा, 'मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है.' कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात तथा कर्नाटक में 19-19, पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदश में 11, हरियाणा में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान तथा तेलंगाना में छह-छह, पंजाब में पांच, झारखंड में तीन, बिहार तथा ओडिशा में दो-दो और असम, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. 

बता दें दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई थी. वहीं सोमवार तक राष्ट्रीय राजधानी में 2,680 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 435 हो गई. उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें- एक जुलाई से लागू होगा Unlock-2, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 57 लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक 2,680 लोगों ने इस महामारी में जान गंवाई हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 85,161 है. 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 26,246 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि 56,235 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं. दिल्ली में 16,329 मरीज गृह पृथकवास में हैं. 

दिल्ली में 5,14,573 नमूनों की जांच की गई है. वहीं सोमवार को 9,619 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 6,538 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गई. (इनपुट:भाषा)

LIVE TV-

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news