देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए 60 हजार से ज्यादा नए मामले
Advertisement
trendingNow1727341

देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए 60 हजार से ज्यादा नए मामले

फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 16 लाख 39 हजार 599 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. रिकवरी रेट 70.37 प्रतिशत है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश मे कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा 23 लाख को पार कर गया है. वहीं महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इसका घातक असर जारी है. देश में बीते 24 घंटे में 60963 नए मामले सामने आए हैं जबकि 834 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 16 लाख 39 हजार 599 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. रिकवरी रेट 70.37 प्रतिशत है. 

कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 23 लाख 29 हजार 638 हैं. वहीं, संक्रमण से अभी तक 46 हजार 91 लोगों की मौत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 6 लाख 43 हजार 948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16 लाख 39 हजार 599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news