Corona: बच्चों पर 2 तरह से करता है अटैक, य‍दि वायरस ने रूप बदला तो हो सकता है घातक
Advertisement
trendingNow1911621

Corona: बच्चों पर 2 तरह से करता है अटैक, य‍दि वायरस ने रूप बदला तो हो सकता है घातक

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, बच्चों में कोरोना (Corona) हमारे ध्यान में है. उन्होंने यह भी कहा कि वायरस अपना व्यवहार बदलता है, तो हो सकता है प्रकोप बढ़ जाए.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) ने दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए लेकिन अब समय के साथ धीरे-धीरे कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना का प्रकोप कम होने की तस्दीक कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 28 मई से लगातार 2 लाख से कम केस आ रहे हैं, जो कि पॉजिटिव ट्रेंड है. लेकिन इसके बावजूद लापरवाही का समय नहीं है, खासकर बच्चों को लेकर चिंता बनी हुई है.

लगातार कम हो रहे केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा, पूरे देश में इन्फेक्शन में कमी आई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले जहां 7 मई को 4 लाख से ज्यादा आ रहे थे वहीं आज घटते-घटते 1 लाख 27 हजार पर आ गए हैं. एक्टिव केसेज को मॉनिटर करना जरूरी है. 37 लाख से घटकर करीब 19 लाख एक्टिव केस रह गए हैं.

30 राज्यों में सकारात्मक रिजल्ट

जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा, 30 राज्यों में बीते 1 सप्ताह से संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. देश में मुख्य फोकस केसेज को जल्दी ट्रेस करना है, जिससे रिकवरी रेट बढ़ा है. जहां फरवरी में करीब सात लाख टेस्ट हो रहे थे अब बीस लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. 34 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा, आज 6.62 फीसदी पर पॉजिटिविटी दर आ गई है. अब तक 21 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं.

दिसंबर तक पूरे देश को लग जाएगा टीका

ICMR के DG डॉ बलराम भार्गव बलराम भार्गव ने कहा, अभी भी 239 से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा पाजिटिविटी दर है. उन्होंने दावा किया कि, दिसंबर तक पूरे देश को टीका लगा देंगे, टीके की कोई कमी नहीं है. अगस्त तक जरूरत से ज्यादा टीके होंगे.

बच्चों को लेकर चिंता

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, बच्चों में कोरोना (Corona) हमारे ध्यान में है. चूंकि ज्यादातर बच्चों को कोई गंभीर बीमारी नहीं होती इसलिए वे असिम्प्टोमैटिक ही रहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वायरस अपना व्यवहार बदल सकता है, तो हो सकता है प्रकोप बढ़ जाए. लेकिन सरकार बच्चों को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप बनाया गया है जिसके द्वारा कुछ गाइडलाइन्स दी गई हैं, जो एक-दो दिन में लागू कर दी जाएंगी.

बच्चों में दो तरह से आता है कोरोना

डॉ पॉल ने कहा, बच्चों में कोरोना जब आता है तो दो रूप में आता है. एक, निमोनिया की शक्ल में जो अस्पताल में भर्ती होता है. दूसरा, कोरोना होने के बाद दो से छह हफ्ते बाद कुछ बच्चों को दोबारा फीवर आता है. आंखों में सूजन आ जाती है. सांस फूल जाती है. पूरे शरीर में कुछ होने लगता है. MIS कहते हैं यह एक नई बीमारी है लेकिन इसका इलाज कठिन नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्‍या सरकार वाकई देने जा रही 10 करोड़ यूजर्स को फ्री इंटरनेट?

दो डोज ही लगेंगी वैक्सीन की

सिंगल डोज की अटकलों पर उन्होंने कहा, भारत में अभी दो डोज ही लगेंगी, कोई बदलाव नहीं है. गलतफहमी पैदा नहीं करनी चाहिए. दोनों खुराक जरूरी हैं. मिक्सिंग ऑफ वैक्सीन की संभावना है, हालांकि अभी रिसर्च चल रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news