कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठा अस्पताल पहुंची बहू, हैरान रह गए लोग
Advertisement
trendingNow1917479

कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठा अस्पताल पहुंची बहू, हैरान रह गए लोग

निहारिका अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थीं. व​ह करीब दो किलोमीटर तक पैदल चलीं.

कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठा अस्पताल पहुंची बहू, हैरान रह गए लोग

नगांव: असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास ने ऐसी मिसाल पेश की जिसके ​लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, निहारिका ने तब सबको हैरान कर दिया जब वह अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचीं.

लोग निहारिका को आदर्श बहू बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर निहारिका की तस्वीर के साथ लोगों ने लिखा, 'बहू हो तो निहारिका जैसी.' 

पीठ पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं निहारिका

निहारिका अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थीं. व​ह करीब दो किलोमीटर तक पैदल चलीं, उसके बाद अस्पताल पहुंचीं.

निहारिका के ससुर थुलेश्वर दास राहा क्षेत्र के भाटिगांव में सुपारी विक्रेता थे. वहीं निहारिका के पति सिलीगुड़ी में काम करते हैं. 2 जून को थुलेश्वर दास की तबीयत बिगड़ी और उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे. उन्हें 2 किमी दूर राहा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू निहारिका ने रिक्शे का इंतजाम किया, लेकिन ऑटो रिक्शा घर तक नहीं आ सका.

उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था. इसलिए निहारिका ने तय किया कि वह खुद ही अपने ससुर को अस्पताल लेकर जाएंगी.

ससुर को पीठ पर लादकर वह ऑटो स्टैंड तक ले गईं और फिर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑटो से निकालकर अस्पताल के अंदर ले गईं.

खुद भी हो गईं कोरोना पॉजिटिव 

हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं और खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं.

निहारिका जब अपने ससुर को अस्पताल ले जा रही थीं, इस दौरान लोग उनकी फोटो खींचते रहे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. निहारिका दास की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news