Coronavirus Update: देश में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.11 लाख से हुई ज्यादा
Advertisement
trendingNow11242282

Coronavirus Update: देश में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.11 लाख से हुई ज्यादा

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ने लगी है. भारत में इस वक्त 1 लाख 11 हजार से ज्यादा कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं.

Coronavirus Update: देश में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.11 लाख से हुई ज्यादा

Coronavirus Update Today: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 16,103 नए केस सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 31 मरीजों की जान चली जाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 तक पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 फीसदी है.

बीते 24 घंटे में इतनी बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,143 केस की बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.27 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,65,519 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है. इसके अलावा देशभर में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की अब तक 197.95 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

बीते 24 घंटे में हो गई 31 मरीजों की मौत

देश में पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 31 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 14 लोग केरल के थे. इसके अलावा महाराष्ट्र से 5, पश्चिम बंगाल से 3, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 2-2 और कर्नाटक, मध्य प्रदेश और मिजोरम से 1-1 मरीज की मौत हुई.

कोरोना से अब तक इतने मरीज गंवा चुके हैं जान

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 5,25,199 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,934, केरल में 70,037, कर्नाटक में 40,119, तमिलनाडु में 38,026, दिल्ली में 26,266, उत्तर प्रदेश में 23,540 और पश्चिम बंगाल में 21,222 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ से अधिक हो गए थे.

(इनपुट- भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news