Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. इसे देखते हुए देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल (Drug Controller General of India) ने दवा बेचने वाले बड़े विक्रेताओं के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश दिए.
ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे 2 महीने का दवा का स्टॉक बनाकर रखें. जिन दवाओं का स्टॉक रखने को कहा गया है, उनमें aracetamol, Azithromycin, Amoxicillin, Cough Syrups और Doxycycline शामिल हैं. ड्रग कंट्रोलर ने दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि इन दवाओं का स्टॉक मेनटेन रखा जाए.
बताते चलें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया में पीक पर चल रही है. जिसके चलते भारत में रोजाना हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. इसी बीच नई रिसर्च में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुछ नए लक्षण सामने आए हैं. जिनसे पता चला है कि कोरोना अब कानों और आंतों पर असर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus New Symptom: सामने आया ओमिक्रॉन का नया लक्षण, अब शरीर के इन हिस्सों पर कर रहा हमला
इस रिसर्च के मुताबिक कानों से सुनना कम हो जाना, सनसनाहट होना या घंटी जैसी बजना, ये ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीजों में नए लक्षण पाए गए हैं. इसके साथ ही पेट अक्सर गड़बड़ रहना और गैस की दिक्कत बढ़ जाना भी इसके नए लक्षणों में शामिल पाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी को ये लक्षण दिखाई दें तो लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इलाज के बाद ये लक्षण ठीक हो जाते हैं.
LIVE TV