Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पूरा देश कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है. महामारी की वजह से अब तक भारतीय बैंकों (Indian Banks) ने एक हजार से ज्यादा कर्मचारी खो दिए हैं और करीब एक लाख कर्मचारी संक्रमित हुए हैं.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस नागराजन ने ब्लूमबर्ग न्यूज को बताया, 'हमने पहले ही 1000 से अधिक सहयोगियों को खो दिया है. बैंक कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं और कोरोना वायरस लगाता उन्हें संक्रमित कर रहा है.'
ये भी पढ़ें- Corona के खिलाफ जंग में मरीजों को मिला एक और हथियार, DRDO की ये दवा हुई लॉन्च
ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने Moneycontrol को बताया कि वायरस के कारण अब तक 1200 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'देशभर में करीब 15 लाख बैंकिंग कर्मचारी हैं और अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से कुल 1 लाख कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं.'
सीएच वेंकटचलम ने कहा, 'सभी बैंक कोविड-19 वायरस के वजह से मरने वालों के परिवारों के विवरण और मुआवजा नीतियों को साझा करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.' बैंकिंग एसोसिएशन ने सरकार से बैंक कर्मचारियों के लिए तत्काल उचित कदम उठाने को कहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 81 हजार 286 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4106 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गई है, जबकि 2 लाख 74 हजार 390 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 78 हजार 741 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 35 लाख 16 हजार 997 लोगों का इलाज चल रहा है.
लाइव टीवी