पिछले 24 घंटे में Corona ने फिर मचाया कोहराम, तीसरी लहर को लेकर आशंका हुई तेज
Advertisement
trendingNow1974378

पिछले 24 घंटे में Corona ने फिर मचाया कोहराम, तीसरी लहर को लेकर आशंका हुई तेज

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 2.66 फीसदी हो गया. कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. केरल में कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस मिले हैं.

फाइल फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में कहर मचा रखा है. कोविड-19 (Covid-19) के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए.

  1. देश में अब तक हुए 51.68 करोड़ कोरोना टेस्ट
  2. भारत में एक दिन में 1 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
  3. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 509 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 46,759 कोरोना केस रजिस्टर हुए और 509 लोगों की मौत हो गई. भारत में इस वक्त कोरोना के 3,59,775 एक्टिव केस (Covid-19 Active Cases In India) हैं. एक्टिव केस की संख्या कुल कोरोना मामलों की 1.10 फीसदी है. शुकवार को भी भारत में कोरोना के 44,658 नए केस सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में लगे एक करोड़ से अधिक टीके, जानें फिर भी क्यों नहीं टला कोरोना का खतरा

रिकवरी रेट पहुंचा 97 फीसदी के पार

जान लें कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 31,374 संक्रमित रिकवर हुए हैं. देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट इस वक्त 97.56 प्रतिशत है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.19 फीसदी है, जो पिछले 64 दिन से 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.66 फीसदी तक पहुंच गया है. देश में अब तक 51.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

fallback

गौरतलब है कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दक्षिण भारत के राज्य केरल में हैं. यहां बीते 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने ISIS पर किया एयर स्ट्राइक, US ने किया दावा- मारा गया मास्टरमाइंड

देश में हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया. शुक्रवार को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज दी गई. देश में अभी तक 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news