Coronavirus: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा नए मामले
Advertisement
trendingNow1871363

Coronavirus: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां रोजना सामने आने वाले Covid-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम  नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय केआंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आए, जिनमें से 80.90 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से थे. इन राज्यों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 24,645 (60.53 प्रतिशत) नए मामले सामने आए हैं. पंजाब में 2,299 और गुजरात में 1,640 नए मामले सामने आए हैं.

रेहड़ी-पटरी वाले पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई के दादर इलाके की सब्जी मंडी में अचानक किए गए Covid-19 Test में कम से कम 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दादर रेलवे स्टेशन के पास कुल 67 रेहड़ी-पटरी वालों की सोमवार को ‘रैपिड एंटीजन’ जांच की गई, जिसमें से सात लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमित लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. नगर निगम ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह बाजार, शॉपिंग मॉल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ वाले स्थानों पर ‘रैपिड एंटीजन’ जांच शुरू करेगा. नगर निगम के अधिकारियों ने दो दिन पहले मीनाताई ठाकरे बाजार में फूल बेचने वालों की भी जांच की थी लेकिन उनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: 100 करोड़ की उगाही मामले में नया खुलासा, फेक आईडी देकर होटल में रुका था सचिन वझे

ठाणे में 10 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है. वहीं, वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 16,550 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमण का इलाज चल रहा है. ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.20 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,67,674 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.11 प्रतिशत है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news