LIVE: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5388 पहुंची, जबकि 167 लोगों की मौत हुई, US में मंजर भयावह
Advertisement
trendingNow1664881

LIVE: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5388 पहुंची, जबकि 167 लोगों की मौत हुई, US में मंजर भयावह

कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में हैं. जबकि 82,172 लोगों की मौत हो चुकी है. सुपर पावर अमेरिका में तो मंजर भयानक बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, भारत में लॉकडाउन के बावजूद लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5388 हो गई है, जबकि 167 लोगों की मौत हो चुकी है. 

LIVE UPDATES 

- भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 5388 हुई, जबकि अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है.

- भारत में कोरोना संक्रमित 386 लोगों को बचाया जा चुका है. यहां पिछले 24 घंटे में 773 मरीज सामने आ चुके हैं.

- बिहार के बेगुसराय में कोरोना वायरस के 4 नए मरीज मिले. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हुई.

- वहीं, अमेरिका में इस संक्रमण के कारण 12,722 लोगों की मौत हो चुकी है. इस देश में अब भी 4 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं.

LIVE TV

- अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत हो चुकी है.

- पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस की चपेट में 1,428,428 लोग हैं. वहीं, इस वायरस के कारण अब तक कुल 82,020 की मौत हो चुकी है. इस वायरस से अब तक 3,00,198 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

Trending news