कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर, यहां लगातार कम हो रहे मामले
Advertisement
trendingNow11068466

कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर, यहां लगातार कम हो रहे मामले

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है और पिछले 4 दिन से मुंबई में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus in India) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और रोजाना 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है और पिछले 4 दिन से मुंबई में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.

  1. मुंबई में 24 घंटे में 11647 नए केस आए सामने
  2. सोमवार को 13648 और रविवार को 19474 केस दर्ज किए गए थे
  3. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है

24 घंटे में 11647 नए केस आए सामने

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 11647 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले सोमवार को 13648 और रविवार को 19474 केस दर्ज किए गए थे.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट

मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Coronavirus Positivity Rate) में भी गिरावट आई है और यह घटकर 19 फीसदी हो गया है. जबकि मुंबई में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत दर्ज किया गया. मुंबई में कोविड-19 के लगातार कम हो रहे नए मामले राहत की खबर है.

ये भी पढ़ें- बच्चों में कोरोना का दिखने वाला पहला लक्षण, ये नजर आते ही तुरंत लें एक्शन

मुंबई में लगातार कम हो रहे हैं मामले

कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच मुंबई में 7 जनवरी को सबसे ज्यादा 20971 केस दर्ज किए गए थे, हालांकि इसके बाद से लगातार कमी देखी जा रही है. इसके बाद 8 जनवरी को 20318, 9 जनवरी को 19474, 10 जनवरी को 13648 और 11 जनवरी को 11647 नए मामले सामने आए हैं.

मुंबई में अभी भी 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 39 867 हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 413 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 14,980 लोगों ने महामारी को मात दी और इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या 8,20,313 हो गई है. हालांकि अभी भी मुंबई में 1,00,523 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 34424 केस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मंगलवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 34,424 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,87,938 और मृतकों की संख्या 1,41,669 हो गई है. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 18,967 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 66,21,070 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 2,21,477 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.

लाइव टीवी

Trending news