Corona Update: बढ़ रही कोरोना की रफ्तार! आज भी आए 5 हजार से ज्यादा नए केस; दिल्ली-हिमाचल में सबसे अधिक मौतें
Advertisement
trendingNow11646107

Corona Update: बढ़ रही कोरोना की रफ्तार! आज भी आए 5 हजार से ज्यादा नए केस; दिल्ली-हिमाचल में सबसे अधिक मौतें

Coronavirus New Cases: कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से टेंशन बढ़ा रहा है. कोविड-19 के नए केस आज भी 5 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी 35 हजार के पार पहुंच गई है.

Corona Update: बढ़ रही कोरोना की रफ्तार! आज भी आए 5 हजार से ज्यादा नए केस; दिल्ली-हिमाचल में सबसे अधिक मौतें

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस केस एक दिन में ही दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में 5,880 नए कोविड केस (Covid Case) सामने आए हैं. इन्हें जोड़कर देश में कुल एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 35,199 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली (Delhi) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुई हैं. वायरस के कारण दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में 4-4 मौतें और राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) व गुजरात (Gujarat) में 1-1 मौत हुई है.

7% के करीब पहुंच रही संक्रमण दर

ये भी जान लीजिए कि कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी तक जा चुका है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 85,076 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 5880 लोग संक्रमित पाए गए हैं. भारत में अब तक 92.28 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

इतने लोग हुए रिकवर

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस कुल मामलों के 0.08 फीसदी हैं. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 3,481 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 4,41,96,318 पहुंच गई है.

अस्पतालों में मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हॉस्पिटल्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज (10 अप्रैल को) देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्वास्थ्य केंद्र भाग ले सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने आज झज्जर के एम्स जा सकते हैं. मांडविया ने बीते 7 अप्रैल को समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्यमंत्रियों से मॉक ड्रिल करने की अपील की थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news