खुशखबरी! COVID-19 संक्रमण से 91 लाख से अधिक लोग हुए ठीक, देश में अब सिर्फ इतने संक्रमित
Advertisement
trendingNow1801477

खुशखबरी! COVID-19 संक्रमण से 91 लाख से अधिक लोग हुए ठीक, देश में अब सिर्फ इतने संक्रमित

 देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 96.77 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91.39 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में सुधार देखने को मिल रहा है. देश में भले ही कोविड-19 से संक्रमित लोगों को आंकड़ा 96.77 लाख के पार पहुंच गया है लेकिन इसी बीच राहत की खबर ये भी है कि अब कुल संक्रमितों में से 91.39 लाख से अधिक मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख से कम एक्टिव केस हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों के ग्राफ में तेजी से कमी आई है. कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी पहुंचने से मरीजों की संख्या घटी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 96,77,203 हो गए. वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,573 हो गई.

3,96,729 कोविड मरीजों जारी है इलाज 
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 3,96,729 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.10  प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 91,39,901 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर 94.45 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितबंर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवबंर को 90 लाख के पार चले गए थे. 

ये भी पढ़ें-रिश्वतखोरों ने उठाया मुसीबत का फायदा, केंद्र को मिलीं Covid-19 से संबंधित भ्रष्टाचार की 40 हजार शिकायतें

24 घंटे में हुई 391 लोगों की मौत
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 6 दिसबंर तक 14,77,87,656 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,01,081 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 391 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 69, पश्चिम बंगाल के 46, महाराष्ट्र के 40, केरल के 28, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के 24-24 और पंजाब के 20 लोग थे. 

ये भी पढ़ें-बच्चों को Corona Vaccine देना क्या ठीक रहेगा? नहीं मिल पा रहा है इस सवाल का जवाब

ये है देश के सभी राज्यों का कुल आंकड़ा
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1,40,573 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र के 47,734, कर्नाटक के 11,856, तमिलनाडु के 11,793, दिल्ली के 9,646, उत्तर प्रदेश के 7,924, आंध्र प्रदेश के 7,033 , पंजाब के 4,916, गुजरात के 4,081 और मध्य प्रदेश के 3,337 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-8 Decemeber को पूरे देश में Farmers के 'Bharat Band' का समर्थन करेगी Aam Aadmi Party

Trending news