मशहूर लेखक चेतन भगत ने देश में कोरोना महामारी के भीषण कहर के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर तंज कसा. कई ट्वीट्स करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि युद्ध जैसी स्थिति है, वैक्सीन की कमी है लेकिन फाइजर और मॉडर्ना जैसी वैक्सीनों को इमरजेंसी यूज की इजाजत नहीं दी गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर लेखक चेतन भगत ने देश में कोरोना महामारी के भीषण कहर के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर तंज कसा. कई ट्वीट्स करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि युद्ध जैसी स्थिति है, वैक्सीन की कमी है लेकिन फाइजर और मॉडर्ना जैसी वैक्सीनों को इमरजेंसी यूज की इजाजत नहीं दी गई. एक ट्वीट में तो उन्होंने कह दिया कि अवैज्ञानिक लोग देश को बर्बाद कर देते हैं.
चेतन भगत ने ट्वीट किया, 'अवैज्ञानिक लोग किसी देश को बर्बाद कर देते हैं भले ही वे उस देश पर कितना भी गर्व करते हों.'
Unscientific minds ruin a nation, no matter how proud they are of that nation.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 28, 2021
भगत ने जोर दिया कि चाहे जितना पेमेंट करना पड़े हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन होनी चाहिए. चाहे वो यहां बन रही हों या उन्हें आयात किया जा रहा हो. उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीनेशन कैंप लगाने की जरूरत है तभी हम इस महामारी से छुटकारा पाएंगे.
btw, for those hurt pride/ego types justifying why pfizer was not approved in feb (coz we were right blah blah) - do note that a blanket approval has been given now to all major intl approved vaccines. so, please. swallow the damn pride, and save lives. and don't bore.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 28, 2021
भगत ने लिखा कि फाइजर दुनिया की बेस्ट वैक्सीन में से एक है और ज्यादातर विकसित देशों में उसका इस्तेमाल हो रहा है. उसने भारत से दिसंबर 2020 में परमिशन मांगी लेकिन उसे यहां पर और स्टडी करने के लिए कहा गया. फाइजर ने फरवरी 2021 में अपना आवेदन वापस ले लिया. अगर दिसंबर में हम उन्हें मंजूरी दे देते तो कई जिंदगियां बच जातीं.
The point is not Indian vs foreign vaccines. The point is enough vaccines and enough supply. And for that we need them from all over right now. Save the nationalism for Independence Day. Right now let's save lives at any cost. Please.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 28, 2021