UP: शादी की रस्में बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचा कपल, ब्लड डोनेट कर बचाई बच्ची की जान
Advertisement
trendingNow1853702

UP: शादी की रस्में बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचा कपल, ब्लड डोनेट कर बचाई बच्ची की जान

उत्तर प्रदेश में एक कपल अपनी शादी की रस्में छोड़कर अस्पताल पहुंचा और ब्लड डोनेट कर एक बच्ची की जान (Couple donated blood on Marriage day) बचाई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर कपल की तारीफ हो रही है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

लखनऊ: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और लोग रस्मों को पूरा करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक कपल ने अपनी शादी के दिन एक ऐसा काम किया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में छोड़ दी और तुरंत अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट (Couple donated blood on Marriage day) किया.

  1. कपल ने शादी के दिन ब्लड डोनेट किया
  2. ब्लड डोनेट करने कोई नहीं आ रहा था आगे
  3. यूपी पुलिस के अधिकारी ने शेयर की फोटो
  4.  

ब्लड डोनेट करने कोई नहीं आ रहा था आगे

इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और 'पुलिस मित्र' आशीष मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.'

ये भी पढ़ें- सस्ते पेट्रोल की चाह में सीमा पार जा रहे भारतीयों को झटका, नेपाल ने उठाया ये कदम

पुलिस अधिकारी ने शेयर की फोटो

यूपी पुलिस के अधिकारी आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी की पोशाक में नजर आ रहे हैं. फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है. हालांकि आशीष मिश्रा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये ये घटना कब और कहां की है.

लाइव टीवी

सोशल मीडिया पर हो रही कपल की तारीफ

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लोग मिसाल हैं, सबको जगाना चाहिए, आम जन के लिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपने बड़े दिन को यादगार बनाने का सबसे अच्छा तरीका.' वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'महान उदाहरण है... दंपत्ति को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news