COVID-19: PM मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, यहां जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1714366

COVID-19: PM मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, यहां जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस और बाढ़ के हालात का जायजा लिया. 

पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया...(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस
(coronavirus)
और बाढ़ (flood) के हालात का जायजा लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.  

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बात कर उत्तराखंड में कोविड-19 से ग्रस्त सैनिकों के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कोविड-19 की रोकथाम के उपायों और उपचार से संबंधित पहलुओं पर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बातचीत की. राज्य में इस महामारी के मामले 1.65 लाख के पार चले गए हैं. बातचीत के दौरान पलानीस्वामी ने मोदी को बताया कि राज्य में प्रतिदिन 48000 नमूनों की जांच की जा रही हैं. प्रधानमंत्री को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों तथा संक्रमित पाये गये लोगों के उपचार से संबंधित जानकारियां दी गईं. तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और शनिवार को ये 1,65,714 तक पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 2,403 हो गई. 

महाराष्ट्र में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में मिले सबसे ज्यादा मरीज

असम में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 110 लोगों की मौत हो चुकी है. असम में कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बाढ़ और कोविड-19 के हालात पर चर्चा की. ऑयल इंडिया के बागजान गैस कुएं में आग बुझाने के जारी प्रयासों की भी जानकारी ली. सोनोवाल ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह फोन पर बातचीत करके असम में बाढ़, कोविड-19 संबंधी हालात और बागजान तेल कुएं में आग संबंधी स्थिति की जानकारी ली.  

ये भी देखें-

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल है. बिहार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में हैं. यहां  बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी कहर बरपा रही है. रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news