Coronavirus: फिर दिखने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 40 प्रतिशत बढ़ गए नए केस
Advertisement
trendingNow11212023

Coronavirus: फिर दिखने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 40 प्रतिशत बढ़ गए नए केस

Covid-19 Updates: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटों में देश में 5223 नए केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा हैं.

Coronavirus: फिर दिखने लगा कोरोना  का कहर, 24 घंटे में 40 प्रतिशत बढ़ गए नए केस

India sees nearly 40% jump in daily Covid cases: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है और तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के नए मामलों में 40 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और महामारी ने 5233 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

24 घंटे में 5233 लोग हुए संक्रमित, 7 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 5233 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना के नए मामलों में 40 फीसदी उछाल

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों (Coronavirus New Cases) में इजाफा देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटे में नए केस में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है.

मंगलवार को आए थे कोरोना के 3714 नए मामले

इससे पहले मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई.

ये भी पढ़ें- NHAI ने किया ऐसा काम, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड; गिनिज बुक में दर्ज हुआ नाम

इन 2 राज्यों में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में 1,383 और महाराष्ट्र में 1036 केस दर्ज किए गए. कुल कोविड संक्रमणों के 60 प्रतिशत से अधिक मामले केवल इन दो राज्यों से सामने आए हैं.

24 घंटे में 1881 बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस

कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही देश में एक्टिव केस (Coronavirus Active Case in India) में भी भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1881 बढ़ गई है और अब देशभर में 28857 मरीजों का इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी

Trending news