कांग्रेस हाईकमान ने मानी गुलाम नबी आजाद की मांग, जल्द होगी CWC की मीटिंग
Advertisement
trendingNow1997298

कांग्रेस हाईकमान ने मानी गुलाम नबी आजाद की मांग, जल्द होगी CWC की मीटिंग

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जल्द ही CWC की बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इसकी मांग की थी. 

कांग्रेस हाईकमान ने मानी गुलाम नबी आजाद की मांग, जल्द होगी CWC की मीटिंग

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने अपने वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) द्वारा कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की तत्काल बैठक बुलाने की मांग किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को कहा कि सीडब्लयूसी की बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है.

  1. जल्द आयोजित होगी CWC की बैठक: सुरजेवाला 
  2. गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को लिखा था पत्र
  3. कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है CWC

गुलाम नबी आजाद ने लिखा था पत्र

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘शिमला जाने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संकेत दिया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी. इसी के मुताबिक, आने वाले दिनों में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की तत्काल बैठक बुलाई जाए. सूत्रों के अनुसार, राज्य सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने पत्र में कहा है कि पार्टी से कई नेताओं के अलग होने के मद्देनजर आंतरिक रूप से चर्चा की जाए.

ये भी पढ़ें:- प्राकृतिक गैस के दाम 62% बढ़े, सीएनजी-रसोई गैस हो सकती है महंगी

सिब्बल ने खड़े किए थे सवाल

सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए. आजाद और सिब्बल उन 23 प्रमुख नेताओं के समूह (ग्रुप 23) में शामिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी. इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news