JDU नेता केसी त्यागी के घर से अचानक गायब हुई साइकिल, पुलिस ने यूं ढूंढ निकाला
Advertisement
trendingNow1911653

JDU नेता केसी त्यागी के घर से अचानक गायब हुई साइकिल, पुलिस ने यूं ढूंढ निकाला

आनन-फानन में एसीपी प्रज्ञा आनंद के नेतृत्व में टीम बनाई गई और एसएचओ बनवारी लाल ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर साइकिल चोर की तलाश शुरू कर दी. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और इलाके में लगे सीसीटीवी की बारीकी से जांच की गई.

चोर की पहचान विष्णु कांत (31) के तौर पर हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले लुटियन्स इलाके में पूर्व सांसद की कोठी से साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. पूर्व सांसद के घर से साइकिल चोरी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चोर को गिरफ्तार कर लिया और साइकिल भी बरामद कर ली. 

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ईश सिंघल ने कहा कि 26 मई को साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन को शिकायत मिली की पूर्व सांसद की कोठी से साइकिल चोरी हो गई. ये कोठी जेडीयू नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी की है.

ये भी पढ़ें- दुनिया का वो शहर जहां खुले में नहीं पी जाती सिगरेट, पूरी तरह है Smoke Free

आनन-फानन में एसीपी प्रज्ञा आनंद के नेतृत्व में टीम बनाई गई और एसएचओ बनवारी लाल ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर साइकिल चोर की तलाश शुरू कर दी. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और इलाके में लगे सीसीटीवी की बारीकी से जांच की गई. जिसके बाद एक शख्स साइकिल ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने चोर के बारे में जानकारी जुटाई. मुखबिर की सूचना पर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. 

चोर की पहचान विष्णु कांत (31) के तौर पर हुई है. आरोपी चोर ने बताया की उसने साइकिल एक महिला को बेच दी है. जिसके बाद पुलिस ने उस साइकिल को भी बरामद कर लिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news