Trending Photos
संबलपुर: कुछ दिन पहले तक दिहाड़ी मजदूरी करने वाला (Daily Wage Labourer Turn Youtuber) ये शख्स आज यूट्यूब के माध्यम से अच्छे पैसे कमा रहा है. हां ये सच है. ये शख्स गांव, वहां की परंपराओं, लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स के बारे में यूट्यूब (YouTube) के माध्यम से अपने दर्शकों को बताता है. लोग इसके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि इस शख्स का नाम इसाक मुंडा (Issac Munda) है. इसाक ओडिशा (Odisha) के संबलपुर में रहते हैं. इसाक मुंडा ने मार्च, 2020 में अपना यूट्यूब चैनल (Issac Munda YouTube Channel) शुरू किया था. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो पारंपरिक उड़िया डिश के बारे में डाला था. वह वीडियो दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. उस दिन से आज तक इसाक मुंडा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो लगातार अपने यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम येदियुरप्पा ने किया इस्तीफे का ऐलान, नए मुख्यमंत्री की रेस में इन नेताओं के नाम आगे
VIDEO
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसाक मुंडा की तारीफ की. उन्होंने रविवार को मन की बात में कहा कि मेहनत और लगन से जिंदगी में हर चीज मुमकिन है. ऐसा ही ओडिशा के रहने वाले इसाक मुंडा ने कर दिखाया है. उन्होंने एक दिहाड़ी मजदूर से यूट्यूबर बन कर मिसाल कायम की है. वह गांव की संस्कृति के बारे में शहर के लोगों बता रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इसाक मुंडा का प्रयास अनोखा है, लोग इसे पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे शहर के लोगों को गांव और वहां की संस्कृति के बारे में जानने को मिल रहा है. इससे वह गांव के लाइफस्टाइल के बारे में जान रहे हैं. इसाक मुंडा गांव की संस्कृति के बारे में लोगों को बताने का अच्छा काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच के निशाने पर राज कुंद्रा और शिल्पा का बैंक अकाउंट, हुआ ये बड़ा खुलासा
इसाक मुंडा ने बताया कि मन की बात में पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की, उनका धन्यवाद करता हूं. इससे वो बहुत खुश हूं. वो अपना काम आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे.
LIVE TV