जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बोले राजनाथ सिंह, 'कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे'
Advertisement
trendingNow1712980

जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बोले राजनाथ सिंह, 'कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे'

लेह और जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर गए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,  'यहां मौजूद सभी बहादुर जवानों, ये मेरा सौभाग्य है कि आपके दर्शन करने का मौका मिला. 

जवानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: लेह और जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर गए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,  'यहां मौजूद सभी बहादुर जवानों, ये मेरा सौभाग्य है कि आपके दर्शन करने का मौका मिला. आप सेना के जवान ही नहीं, आप भारत की शान हैं. आपके काम पर पूरे देश को नाज है. आज आपसे मिल कर खुशी है तो जवानो की शाहदत का गम भी है.'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत जवानों की शाहदत को भूलेगा नहीं. प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मैं शीश झुकाकर आपके मां बाप की वंदना करता हूं. आपने सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं की, आपने भारत के 130 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा की है. आप सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अपने स्वाभिमान पर चोट नहीं बर्दाश्त कर सकते.'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'सबसे बड़ा स्वाभिमान होता है राष्ट्रीय स्वाभिमान. हमारे राष्ट्र की सीमाओं पर अगर कोई आंख उठाकर देखने की कोशिश करता है तो हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान जाग उठता है. भारत स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा. यदि कोई चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. आप सभी पर पूरे देश को नाज है. आप सभी लोगों पर पूरे देश को भरोसा है. आपलोगों के बीच मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत की एक इंच जमीन कोई छू नहीं सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त है. उसे कोई छू भी नहीं सकता.'

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news