रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लॉन्च करेंगे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’, अब ऐसा होगा New India
Advertisement
trendingNow1726085

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लॉन्च करेंगे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’, अब ऐसा होगा New India

राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज सोमवार को ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे. एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि कार्यक्रम का आयोजन दोपहर साढ़े तीन बजे होगा.

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने की घोषणा की थी. अब प्रधानमंत्री ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा.

राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news