Delhi Budget News: दिल्‍ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, क्‍या है मुख्यमंत्री महिला कल्‍याण सम्‍मान योजना
Advertisement
trendingNow12140185

Delhi Budget News: दिल्‍ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, क्‍या है मुख्यमंत्री महिला कल्‍याण सम्‍मान योजना

Delhi Budget 2024 Announcement: दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्‍मान योजना लाने की घोषणा की. 18 साल से ज्‍यादा उम्र वाली दिल्ली की हर महिला को 1,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

Delhi Budget News: दिल्‍ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, क्‍या है मुख्यमंत्री महिला कल्‍याण सम्‍मान योजना

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली की हर महिला को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने का फैसला किया है. वित्‍त मंत्री आतिशी ने बजट 2024-25 में 'मुख्यमंत्री महिला सम्‍मान योजना' की घोषणा की. इसके तहत, 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये की मासिक राशि देगी. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा.' आतिशी ने सोमवार (04 मार्च 2023 ) को 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. उन्‍होंने बताया कि 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है. 2014-15 में दिल्ली की GSDP 4.95 लाख करोड़ रुपए थी. पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

यह वित्त मंत्री आतिशी का पहला बजट भाषण था. उन्‍हें पिछले साल मार्च में दिल्‍ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उन्‍होंने अपने बजट भाषण में 'राम राज्य' की बात की. आतिशी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए कहा, "दिल्ली में 'राम राज्य' स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है." दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए. वहीं, शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये दिए गए हैं. 

दिल्‍ली में मुख्यमंत्री महिला सम्‍मान योजना, किन-किन राज्यों में लागू हैं ऐसी योजनाएं

दिल्ली में AAP सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्‍मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में 'लाडली बहना' जैसी योजना लागू है जिसमें 21 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं. तमिलनाडु सरकार ने भी पिछले साल परिवार की महिला मुखिया को 1,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की योजना शुरू की थी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने 'महतारी वंदन योजना' लॉन्च की थी. उसमें भी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है.

दिल्‍ली का हर व्‍यक्ति कितना कमाता है?

आतिशी ने बताया कि 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,76,217 रुपये थी जो 2023-24 में बढ़कर 4,61,910 रुपये हो गई. यानी 2 साल में सबकी आय 22 फीसदी बढ़ गई. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, राष्ट्रीय औसत का 2.5 गुना है.

बजट से पहले सिसोदिया की मां और पत्‍नी से लिया आशीर्वाद

बजट पेश करने से पहले आतिशी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया. सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल दिल्ली का बजट कैलाश गहलोत ने पेश किया था.

Trending news