Delhi Budget: 21 मार्च को पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, गृह मंत्रालय ने लगाई रोक; केजरीवाल ने बोला हमला
topStories1hindi1619314

Delhi Budget: 21 मार्च को पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, गृह मंत्रालय ने लगाई रोक; केजरीवाल ने बोला हमला

Arvind Kejriwal Attcaks BJP Govt: केजरीवाल ने केंद्र पर सीधे-सीधे गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है. विधानसभा में पेश करने से पहले दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है, जिसके बाद ही बजट पेश किया जाता है.

Delhi Budget: 21 मार्च को पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, गृह मंत्रालय ने लगाई रोक; केजरीवाल ने बोला हमला

BJP Vs AAP: केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करने पर रोक लगा दी है.अब  21 मार्च यानी मंगलवार को बजट पेश नहीं होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा. उन्होंने केंद्र पर सीधे-सीधे गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है. विधानसभा में पेश करने से पहले दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है, जिसके बाद ही बजट पेश किया जाता है. मंगलवार को दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत को बजट पेश करना था. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल में होने के कारण ट्रांसपोर्ट मंत्री को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया. 


लाइव टीवी

Trending news