Unlock 3: केजरीवाल ने उपराज्यपाल को फिर भेजी प्रस्तावों की फाइल, की ये मांग
Advertisement
trendingNow1724271

Unlock 3: केजरीवाल ने उपराज्यपाल को फिर भेजी प्रस्तावों की फाइल, की ये मांग

दिल्ली सरकार ने एलजी से कहा है कि दिल्ली में अब लगातार कोरोना मामले कम हो रहे हैं, हालात लगातार सुधर रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप दिल्ली सरकार को फैसला करने का हक है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को अनलॉक 3 को लेकर दोबारा अपने पुराने प्रस्तावों की फाइल भेजी है. यह वही प्रस्ताव हैं जिन्हें एलजी ने पिछले दिनों रद्द कर दिया था. प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने मांग की है कि 'दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोले जाएं'. 

दिल्ली सरकार ने एलजी से कहा है कि दिल्ली में अब लगातार कोरोना मामले कम हो रहे हैं, हालात लगातार सुधर रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप दिल्ली सरकार को फैसला करने का हक है.

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगी देश की पहली किसान रेल, जानिए किन राज्यों को मिलेगा फायदा

दिल्ली सरकार ने कहा कि देश में कई राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं लेकिन वहां होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं तो दिल्ली के लोगों को क्यों उनकी आजीविका कमाने से रोका जा रहा है?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news