दिल्ली सरकार ने मजदूरों के न्यूनतम वेतन में की बढ़ोतरी, इन श्रमिकों को मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow11023473

दिल्ली सरकार ने मजदूरों के न्यूनतम वेतन में की बढ़ोतरी, इन श्रमिकों को मिलेगी राहत

दिल्ली में मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के बाद, अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹15,908 से बढ़कर हुए ₹16064, अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी ₹17,537 से बढ़कर  ₹17,693 हो गया है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर के साथ भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इस वृद्धि के बाद अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹15,908 से बढ़कर हुए ₹16064, अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी ₹17,537 से बढ़कर ₹17,693 हो गया है.

  1. दिल्ली में मजदूरों का न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी
  2. दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक
  3. कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे श्रमिकों को राहत 

कर्मचारियों का इतना बढ़ा वेतन

महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन को 15,908 रुपये से बढ़ाकर 16,064 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 17,537 रुपये बढ़ाकर 17,693 रुपये  कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 19,291 रुपये से बढ़ाकर 19,473 रुपये किया गया है. इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग (Clerical Class) के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी की दर बढ़ाई गई है. इनमें गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17,537 से बढ़ाकर 17,693 रुपये, मैट्रिक लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 19,291 से बढ़ाकर 19,473 रुपये तथा स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 20,976 से बढ़ाकर 21,184 रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने जायडस कैडिला की 1 करोड़ वैक्सीन डोज का दिया ऑर्डर, इतनी होगी कीमत

सरकार ने की नए न्यूनतम वेतन की घोषणा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के दौरान यह बड़ा कदम उठाया गया है. इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें सामान्यत: केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है. इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है.

मजदूरों को सहायता मिलने की जताई उम्मीद

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि हालांकि हम सरकार के कई खर्चों में कटौती कर रहे हैं. लेकिन मजदूर भाईयों के हित का ध्यान रखते हुए हमने उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. देश में महंगाई और वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के कारण आज समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से भी प्रभावित हुआ है. अनाज, दाल और तेल जैसी रोजाना के उपयोग की चीजें भी महंगी हो गई हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस बढ़ोतरी से मजदूर भाईयों को सहायता मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने साझा किया कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. यह एक साल में दूसरी बार है जब दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य संकट के बीच श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news