सरकार ने जायडस कैडिला की 1 करोड़ वैक्सीन डोज का दिया ऑर्डर, इतनी होगी कीमत
Advertisement
trendingNow11023436

सरकार ने जायडस कैडिला की 1 करोड़ वैक्सीन डोज का दिया ऑर्डर, इतनी होगी कीमत

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा करने के बाद कीमत तय की गई है. वैक्सीन सिरिंज की बजाय नीडल मुक्त एप्लीकेटर के जरिए दी जाएगी. एप्लीकेटर का नाम 'फार्माजेट' है.

भारत में जायकोव-डी वैक्सीन के दाम हुए तय

नई दिल्ली: देश में बच्चों की वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है जो 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी. इसके साथ ही कैडिला की ओर से भारत में वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गई है.

  1. जल्द आएगी जायडस कैडिला की वैक्सीन
  2. 12 की उम्र से पार कर चुके बच्चों को लगेगा टीका
  3. वैक्सीन की एक डोज की कीमत होगी 265 रुपये

एक डोज की कीमत 265 रुपये

कंपनी के मुताबिक जायकोव-डी (ZyCoV-D) वैक्सीन की एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी. इसके अलावा नीडल फ्री एप्लीकेटर के लिए जीएसटी को छोड़कर 93 रुपये में ऑर्डर मिला है. जायकोव-डी दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जिसे भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

फार्मा कंपनी की ओर से एक नियामक फाइलिंग में कहा गया, 'जायडस कैडिला को विश्व के पहले प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन जायकोव-डी की एक करोड़ डोज की सप्लाई करने का ऑर्डर भारत सरकार से मिला है. डोज 265 रुपये प्रति के हिसाब से दी जाएगी और नीडल मुक्त एप्लीकेटर 93 रुपये प्रति डोज की दर से दिया जाएगा जिसमें जीएसटी शामिल नहीं होगा.'

एप्लीकेटर से लगेगी वैक्सीन

कंपनी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा करने के बाद कीमत तय की गई है. वैक्सीन सिरिंज की बजाय नीडल फ्री एप्लीकेटर के जरिए दी जाएगी. एप्लीकेटर का नाम 'फार्माजेट' है. जायडस कैडिला की वैक्सीन नीडल की बजाए नीडल फ्री एप्लीकेटर की मदद से दी जाएगी. इस एप्लीकेटर से वैक्सीन लगने में दर्द नहीं होता साथ ही अन्य तरह के साइड इफेक्ट से भी बचा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने से महिला बन गई करोड़पति, ऐसे जीते 7.4 करोड़ रुपये

जायडस कैडिला के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल ने कहा, 'जायकोव-डी के साथ सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम का सपोर्ट करने में हमें खुशी होगी. हमें उम्मीद है कि नीडल फ्री वैक्सीनेशन से बहुत से लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी और वे कोविड-19 से सुरक्षित रहेंगे, विशेष रूप से बच्चे और 12 से 18 साल के युवाओं को इसका फायदा मिलेगा.'

क्यों खास है जायकोव वैक्सीन?

जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी करीब 25 डिग्री के टेंपरेचर पर 3 महीनों तक टिक सकती है. कंपनी का दावा है इससे वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज में आसानी होगी. इसके अलावा यह 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए मंजूर की गई पहली वैक्सीन है. इसकी तीन खुराक 28 दिनों के गेप के साथ दी जाएंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news