Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में है. इस बीच दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट (High Court) के जस्टिस, अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों को मेडिकल सुविधा देने का फैसला किया है.
चाणक्यपुरी में स्थित अशोका होटल के 100 कमरों को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस और अन्य अधिकारियों के लिए कोविड-19 फैसिलिटी केयर (Covid-19 Facility Care) के रूप में बदल दिया गया है.
Delhi government to convert 100 rooms of Ashoka Hotel for setting up of a Covid Health facility for Justices and other judicial officers of the Delhi High Court and their families. pic.twitter.com/6O4qnGu9Km
— ANI (@ANI) April 26, 2021
बता दें कि अशोका होटल (Ashoka Hotel) में बने कोविड-19 फैसिलिटी केयर में कोरोना संक्रमित जस्टिस, अन्य अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य भी रह पाएंगे. अशोका होटल में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली सरकार ने अशोका होटल में कोविड हेल्थ सेंटर चलाने की जिम्मेदारी Primus हॉस्पिटल को दी है.
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड रिजल्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट, स्टूडेंट के लिए जानना है जरूरी
चाणक्यपुरी एसडीएम के आदेश के मुताबिक, अगर कोविड-19 फैसिलिटी केयर में ऑपरेशन के दौरान होटल स्टाफ में कमी होती है तो इसकी व्यवस्था भी Primus हॉस्पिटल करेगा. सरकार ने अशोका होटल में कॉर्डिनेशन के लिए एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार मीणा को भी तैनात किया है.
जान लें कि दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किए गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक! मरीजों की संख्या में कमी, 24 घंटे में 3.23 लाख केस; 2771 की मौत
दिल्ली में पहले एक लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हर दिन किए जा रहे थे. अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1,435 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण हर दिन लगभग साढ़े तीन सौ लोगों की मौत हो रही थी.
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है और सोमवार को यह बढ़कर 380 हो गई है. रविवार को दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई. वहीं शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी.
LIVE TV