दिल्‍ली : जोरदार टक्‍कर के बाद 2 कारों में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले
trendingNow1491956

दिल्‍ली : जोरदार टक्‍कर के बाद 2 कारों में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

आनंद विहार इलाके में बुधवार शाम दिलशाद गार्डन से जाती हुई दो गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई.

दिल्‍ली : जोरदार टक्‍कर के बाद 2 कारों में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

नई दिल्‍ली : दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बुधवार शाम दिलशाद गार्डन से जाती हुई दो गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां आग की भयंकर लपटों में घिर गईं. दोनों गाड़ियों में बैठे 5 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए. 

दरअसल घटना बुधवार करीब शाम 7 बजे हुई. जब एक फोर्ड इकोस्पोर्ट्स एसयूवी तेज रफ्तार से आनंद विहार से विवेक विहार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान स्पीड तेज होने की वजह से गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी रोड पर आ गई और एक मारुति ओमनी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इसकी चपेट में दोनों गाड़ियों में सवार पांचों लोग आ गए, जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए.

fallback
भीषण सड़क हादसे के बाद ऐसे थे हालात. फोटो ANI

टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इस आग में झुलसकर ओमनी वैन सवार एक शख्स की वहीं जलकर मौत हो गई. जबकि लोगों ने किसी तरह दोनों गाड़ियों से 4 लोगों को घायल हालात में बाहर निकाला. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां 2 और लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में मुस्तफाबाद के शमशाद, अब्दुल और गर्व सहगल हैं. शमशाद और अब्दुल ओमनी वैन में सवार थे जबकि गर्व इको स्पोर्ट्स में था.

Trending news