नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली के जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और शाहीन बाग इलाके में हुई हिंसा को लेकर राजनीति शुरू हो गई. दिल्ली राज्य की विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं आप के नेताओं ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का आरोप है कि आप के विधायक अमानतुल्ला खान ने नागरिकता कानून को लेकर लोगों को भड़काया है और दिल्ली में हिंसा फैलाई है. मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में गोधरा कांड करने की तैयारी में हैं?
ये आतंकवादी हमला हैं
CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब हैं बड़े ब्लास्ट करने की साजिश हैं
इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता
ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई
दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी हैं pic.twitter.com/nDlXmyDN2t
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 15, 2019
प्रदर्शन में शामिल नहीं था
अपनी सफाई में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने कहा है कि वह हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे. अमानतुल्लाह ने कहा कि वह जामिया इलाके में मौजूद थे और नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वे जिस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, वो काफी शांतिपूर्वक हुआ. जबकि जहां हिंसा भड़की वो दूसरा प्रदर्शन था.
.@AAPDelhi MLA @KhanAmanatullah's reaction on Jamia Incident.#BJPburningDelhi
Watch & Share widely pic.twitter.com/l5jwQI9g8e
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2019
विधायक जनता को भड़का रहे
उधर, दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर विधायक जनता को भड़का रहे हैं. तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, ''कैसे CM हैं ArvindKejriwal! अपने MLA से जनता को भड़काते हो, आगज़नी करवा कहते हो-प्रोटेस्ट जारी रखो. ये क्यों नहीं बताते देश को कि हिंदुस्तान के मुसलमानों का इस #CAA से कुछ लेना देना ही नहीं है, तो प्रोटेस्ट क्यों? पर अपनी राजनीति के चलते राजधानी में हिंसा फैलाना चाहते हो.''
कैसेCM हैं @ArvindKejriwal !
अपने MLA से जनता को भड़काते हो,आगज़नी करवा कहते हो-प्रोटेस्ट जारी रखो
ये क्यों नहीं बताते देश को कि हिंदुस्तान के मुसलमानो का इस #CAA से कुछ लेना देना ही नहीं है,तो प्रोटेस्ट क्यों? पर अपनी राजनीति के चलते राजधानी में हिंसा फैलाना चाहते हो#चिंताजनक https://t.co/wzN0f7AnLf— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 15, 2019
बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते लिखा, ''चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.''
Delhi CM Arvind Kejriwal: Spoke to Honourable Lieutenant Governor and urged him to take all steps to restore normalcy and peace. We are also doing everything possible at our end. Real miscreants who caused violence should be identified and punished. (File pic) pic.twitter.com/xChRoV8LpP
— ANI (@ANI) December 15, 2019
उपद्रवियों की पहचान की जानी चाहिए
उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हमने उपराज्यपाल से बात की और उनसे सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह किया है. हम भी अपनी तरफ हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हिंसा का कारण बनने वाले असली उपद्रवियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.