CRPF को मिलेगा नया मुख्यालय, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1616839

CRPF को मिलेगा नया मुख्यालय, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे शिलान्यास

यह मुख्यालय सीजीओ कॉम्पलेक्स के पास बनाया जाएगा. वर्ष 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज सीआरपीएफ (CRPF) के नए मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे. यह मुख्यालय सीजीओ कॉम्पलेक्स (CGO Complex) के पास बनाया जाएगा. वर्ष 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है.

कुल 277 करोड़ की लागत से मुख्यालय का निर्माण होगा. 45,675 वर्गमीटर एरिया में तीन बेसमेंट के साथ 11 तल का भवन बनेगा. भवन में ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा रहेगी. इसमें 520 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा होगी. सीआरपीएफ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे. 

बता दें पिछले महीने ही अमित शाह सीआरपीएफ के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित मौजूदा मुख्यालय में गए थे और उन्होंने देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों व जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. अमित शाह के एक जून को गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी सीआरपीएफ अधिकारियों से बल के मुख्यालय में यह पहली बैठक थी.

शाह ने अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, 'नई दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय का दौरा किया. सीआरपीएफ के जवान विभिन्न भागों में देश की रक्षा करते हुए 'सेवा व निष्ठा' के अपने आदर्श वाक्य पर खरे उतरे हैं. मैं सीआरपीएफ कर्मियों व उनके परिवारों के साहस व बहादुरी को सलाम करता हूं. हमें उनकी वीरता पर गर्व है.'

इससे पहले 31 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया था. बता दें 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन था. 

 

 

Trending news