`सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना हमारा बेटा CM बन गया, अब चिंता की कोई बात नहीं है`
शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मौजूद आप समर्थकों और लोगों को संबोधित किया.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हजारों लोगों की मौजूदगी में केजरीवाल के बाद उनके 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मौजूद आप समर्थकों और लोगों को संबोधित किया.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये प्रमुख बातें...
-आज आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं, बल्कि आपकी जीत है.
-ये एक-एक दिल्लीवाले की जीत है.
-पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से हम लोग एक एक दिल्लीवाले की जिंदगी में खुशहाली जा सकें.
-पिछले 5 सालों में हम लोगों की यही कोशिश रही है कि दिल्ली को खूब तेजी से विकास हो.
-अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी.
-सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है.
-अभी चुनाव में कुछ ने आप को वोट दिया, कुछ ने बीजेपी-कांग्रेस को वोट दिया.
-लेकिन आज जब मैंने सीएम पद की शपथ ली है, आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं.
-मैं आम आदमी पार्टी वालों का भी सीएम हूं, बीजेपी वालों का भी मुख्यमंत्री हूं.
-मैंने कभी किसी से पार्टीगत आधार पर भेदभाव नहीं किया.
-आज मैं सारे दिल्लीवालों को ये कहना चाहता हूं कि चुनाव खत्म हो गया, आपने जिसे भी वोट दिया, अब आप सारे मेरा परिवार हो.
-आप चाहे किसी भी पार्टी का हिस्सा हो, मेरे परिवार हो. मेरे पास आना, सभी का काम करूंगा.
-अभी हमें दिल्ली के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं.
-मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.
-चुनाव में खूब राजनीति होती है और हुई.
-हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला, हमने उन्हें आज माफ कर दिया.
-मैं विरोधी पक्ष से भी अनुरोध करता हूं, राजनीतिक बातें भूल जाओं
-केंद्र के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं.
-हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.
-पीएम को भी न्योता भेजा था, वो शायद व्यस्त हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं पीएम और केंद्र सराकर से दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए उनका अभी आशीर्वाद चाहता हूं.
-दिल्लीवालों आप लोगों ने देश के अंदर एक नई राजनीति को जन्म दिया. काम की राजनीति. स्कूल-अस्पताल-24 घंटे और सस्ती बिजली, पानी और अच्छी सड़कों की राजनीति.
ये वीडियो भी देखें: