जूते के सोल में छिपाकर काबुल से लाया था 2 किलो सोना, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow1572835

जूते के सोल में छिपाकर काबुल से लाया था 2 किलो सोना, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

IGI airport: बरामद सोने की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 73 लाख रुपये आंकी गई है.

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई घटना.

नई दिल्‍ली : दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो बड़ी चालाकी से अपने जूतों के सोल में 2 किलो सोना छिपाकर लाया था. इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 73 लाख रुपये आंकी गई है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 सितंबर को एक खुफिया जानकारी के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर काबुल से आए एक अफगानी नागरिक को रोका गया. उसकी तलाशी की कोशिश की गई तो वो आनाकानी करने लगा. लेकिन जब उसके काले रंग के लेदर के जूते उतरवाए गए तो कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए.

देखें LIVE TV

उसके दोनों जूतों के सोल में 1-1 किलो वजन के सोने के बिस्कुट रखे हुए हुए थे, इनकी कीमत करीब 73 लाख है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये सोना वो तस्करी कर लाया था और उसे दिल्ली में किसी को सप्लाई करना था. कस्टम के अधिकारियों ने अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Trending news