VIDEO: महिला का पर्स छीनकर भागता चोर CCTV में हुआ कैद, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
Advertisement
trendingNow1541551

VIDEO: महिला का पर्स छीनकर भागता चोर CCTV में हुआ कैद, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक पर अकेला निकलता था और मौका मिलते ही स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सिमरनजीत है जो विष्णु गार्डन का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पहले से भी कई मामले हैं.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर थाने की पुलिस टीम ने चोरी और स्नैचिंग करने वाले एक बदमाश को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की बदमाश ने किस तरह महिला से बैग लूटा था लेकिन वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक का नम्बर प्लेट देख लिया और जांच करके इसके पास से पुलिस टीम ने महिला से लूटा गया पर्स भी बरामद कर लिया है.

fallback

पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक पर अकेला निकलता था और मौका मिलते ही स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. जिस बाइक से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उस बाइक के पीछे लगा नंबर प्लेट सीसीटीवी फुटेज में आ गया.

fallback

जिसकी जांच पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सिमरनजीत है जो विष्णु गार्डन का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पहले से भी कई मामले हैं, जिनमें से जनकपुरी और पंजाबी बाग थाना इलाके के मामलों के बारे में भी पुलिस को पता चला है.

पुलिस को पूछताछ में सिमरनजीत ने बताया कि वह नशे का आदि है, जिसकी वजह से वह लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है और फिर उससे मिले पैसे से नशा के सेवन करता है.

Trending news