नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों में अवैध विदेशी शराब की आपूर्ति में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. विभाग के अनुसार, दो व्यक्तियों- संजय गोयल और दयानंद की गिरफ्तारी के बाद लगभग 17 विदेशी प्रीमियम ब्रांडों की शराब जब्त की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक रैकेट में शामिल हैं और पंजाबी बाग तथा राजौरी गार्डन इलाके में अवैध विदेशी शराब की आपूर्ति कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पकड़ने के लिए शनिवार को पंजाबी बाग में जाल बिछाया गया. संजय गोयल नामक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया गया, जब वह स्कूटी पर अवैध विदेशी शराब ले जा रहा था.’’ 



अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान गोयल ने बताया कि मुख्य आपूर्तिकर्ता दयानंद है. गोयल विभाग की टीम को पश्चिमी पंजाबी बाग में एक पार्किंग क्षेत्र में ले गया, जहाँ अन्य आरोपी दयानंद भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ मौजूद मिला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’’ 


इन लोगों के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.