राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे नितिन गडकरी से मांग करेंगे कि केंद्र सरकार के कार्यक्रम में केंद्र का मंत्री मौजूद होना चाहिए. हरियाणा सरकार के पास केंद्र के कामों के लिए समय नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कल शनिवार को केंद्र सरकार ने अपने 4 साल पूरे किए हैं. केंद्र के सभी नेता चार सालों की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच चल रहा शीत युद्ध आज खुलकर सामने आ गया. केंद्र सरकार के 4 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने भरे मंच से कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री से मदद की कोई उम्मीद नहीं है.
राव इंद्रजीत सिंह इस बात पर बिगड़े कि गुरुग्राम में हीरो होंडा अंडरपास व आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर का उद्घाटन का रविवार को उद्घाटन होना था. इसके लिए केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद राव निर्धारित समय दोपहर करीब ढाई बजे सभा स्थल पर पहुंच गए. उनसे पहले यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पहुंचना था. खट्टर इससे पहले बागपत में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में गए हुए थे. पीएम के कार्यक्रम के बाद खट्टर सीधे गुरुग्राम नहीं आकर एक अन्य कार्यक्रम में चले गए और काफी देरी से यहां कार्यक्रम में पहुंचे.
कार्यक्रम में जब केंद्रीय मंत्री के बोलने की बारी आई तो मुख्यमंत्री को लेकर उनके मन में भरा गुब्बार फट गया. उन्होंने भरे मंच से कहा, 'मेरा दुर्भाग्य यही है कि जो मेरे दिल के अंदर बात होती है, वह मुझे कहनी पड़ती है. आज मुझे उदासीनता से कहना पड़ रहा है कि मुझे आपसे कोई उम्मीद नहीं है.'
#WATCH "Saddened to say that I haven't much expectations from your govt in upcoming polls.Hero Honda bypass was to be inaugurated,center's money was spent on it &you didn't even inform me about delay in your arrival,"Union MoS Rao Inderjit Singh to Haryana CM ML Khattar #Gurugram pic.twitter.com/ta14PtXlC8
— ANI (@ANI) 27 मई 2018
उद्धाटन के बारे में कहा, 'उद्घाटन तो मैं कर ही आया हूं, रही बात फीता काटने की आप काटकर आ सकते हैं. आपने जो टाइम दिया था, मैं होकर भी आ गया, आप नहीं पहुंचे. किसी तो खबर करनी चाहिए थी. योजना केंद्र की है, पैसा केंद्र का लग रहा है और केंद्रीय मंत्री की ही कोई पूछ नहीं है.'
उन्होंने कहा कि वे नितिन गडकरी से मांग करेंगे कि केंद्र के कार्यक्रम में केंद्र का मंत्री मौजूद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास केंद्र के कामों के लिए समय नहीं है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में अधिकतर विकास के काम केंद्र के सहयोग से हो रहे हैं, इसके लिए स्थानीय सांसद को क्रेडिट मिलना चाहिए, ना कि हरियाणा सरकार को.