IIMC में 'कनेक्शन-2019' में विजेताओं को मिला इफको ईमका अवार्ड, स्‍कॉलरश्‍ािप का ऐलान
Advertisement
trendingNow1499973

IIMC में 'कनेक्शन-2019' में विजेताओं को मिला इफको ईमका अवार्ड, स्‍कॉलरश्‍ािप का ऐलान

भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित कनेक्शन 2019 की शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई. 

मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अवार्ड विजेता.

नई दिल्ली: आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट 'कनेक्शन-2019' के दौरान रविवार (17 फरवरी) IIMC को दिल्ली परिसर में तीसरे इफको ईमका अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. भारतीय जनसंचार संस्थान के मुख्यालय में आयोजित कनेक्शन 2019 की शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई. 

कनेक्शन-2019 नामक इस कार्यक्रम का उद्धाटन संस्थान के महानिदेशक केजी सुरेश ने किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने संस्थान के उपलब्धियों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनसंचार संस्थान एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित होने जा रहा है. उन्होंने IIMC के विकास के लिए शुरू की जा रही कई नई योजनाओं की भी जानकारी भी दी. 

fallback

एसोसिएशन शुरू कर रहा है मेडिकल असिस्टेंस फंड और स्कॉलरशिप
इस दौरान ईमका के अध्यक्ष प्रसाद सान्याल ने ईमका मेडिकल असिस्टेंस फंड और यहां के छात्रों के लिए ईमका स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि IIMC पूर्ववर्ती छात्र संगठन मेडिकल असिस्टेंस फंड के लिए 5 लाख रुपए वहीं, स्कॉलरशिप के लिए 2 लाख रुपए देने जा रहा है.

मुशायरा का हुआ आयोजन
इस मौके पर आयोजित मुशायरा में देश के मशहूर शायर वसीम बरेलवी, नवाज देवबंदी, गजेंद्र सिंह सोलंकी और प्रवीण शुक्ला मौजूद थे. इस दौरान कवियों ने शेर भी पढ़े और कविता पाठ भी किया.  

fallback

35 लोगों को कई कटेगरी में मिला अवार्ड
इस दौरान इफको ईमका अवार्ड 2019 में तहत जनसंचार की अलग-अलग कैटेगरी में कुल 35 लोगों को पुरस्कार दिया गया. इस दौरान चेक, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर अवार्ड देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया. पुरस्कृत राशि में विजेताओं को 21000 से 51000 रुपए का चेक भी दिया गया. 

fallback

इस साल के अवार्ड में टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली नंदिता वेंकटेशन को एलुम्नाई ऑफ द ईयर, जबकि गूंज की सह-संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता को पब्लिक सर्विस में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2019 का ईफ्को इमका अवार्ड मिला. इनके अलावा मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 33 अन्य को भी कई कटेगरी में अवार्ड मिला.

IIMC कनेक्शन्स 2019 के नई दिल्ली मुख्यालय में आयोजन के बाद राज्य स्तरीय चैप्टर मीट का आयोजन मुंबई, भुवनेश्वर, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, रायपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, कोट्टायम में किया जाएगा. इसके अलावा सिंगापुर और ढ़ाका में भी कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. 

fallback

इफको ईमका अवार्ड्स के विजेताओं की सूची
1. एलुम्नाई ऑफ द ईयर- नंदिता वेंकटेशन, द इकोनॉमिक टाइम्स
2. पब्लिक सर्विस- मीनाक्षी गुप्ता, गूंज
3. एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग- श्रुति जैन, द वायर Indian Institute of Mass Communication Alumni Association (IIMCAA) भारतीय जनसंचार संस्थान भूतपूर्व छात्र संघ www.iimcaa.org
4. इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग- रणवीर सिंह, एबीपी न्यूज
5. डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग- इतिश्री सिंह राठौर, माई सिटी लिंक्स
6. पॉलिटिकल रिपोर्टिंग- विनीत खरे, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस
7. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग- शांतनु श्रीवास्तव, फर्स्ट पोस्ट
8. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग- वीरेश्वर तोमर, बिजनेस स्टैंडर्ड
9. क्राइम रिपोर्टिंग- प्रबीर प्रधान, न्यूज 18 उड़िया
10. एनवायर्नमेंटल रिपोर्टिंग- गर्वित गर्ग, द बिहार मेल
11. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग- टीआर विवेक, द हिन्दू
12. फीचर राइटिंग- मीना कोटवाल, बीबीसी हिन्दी
13. डेटा जर्नलिज्म- अभिमन्यु कुमार साहा, बीबीसी हिन्दी
14. प्रिंट प्रोडक्शन- विवेकानंद सिंह, प्रभात खबर
15. ब्रॉडकास्ट प्रोडक्शन- अंशुल सिंह, एबीपी न्यूज
16. डिजिटल प्रोडक्शन, कंटेंट- जजाति करण, ओमकॉम न्यूज
17. डिजिटल प्रोडक्शन, इनोवेशन- कौशिकी कश्यप, द क्विंट
18. डिजिटल प्रोडक्शन, वीडियो- रजनीश कुमार, दिल्ली नॉलेज ट्रैक
19. प्रेजेंटर, ऑडियो- मोहम्मद शाहिद, बीबीसी हिन्दी
20. एंकर, वीडियो- एनिका एरन, स्वराज एक्सप्रेस टीवी
21. डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग- सुमित ओसमंड शॉ, बनयान ट्री प्रोडक्शन्स
22. एमेच्योर फोटोग्राफी- अमन गुप्ता, फ्रीलांस पत्रकार
23. प्रोफेशनल फोटोग्राफी- अभिषेक कुमार, एबीपी न्यूज
24. एडवर्टाइजिंग- सारांश जैन, स्टार टीवी नेटवर्क
25. मीडियो इनोवेशन- मोहित पसरीचा, मैक्केन वर्ल्डग्रुप
26. इमेज बिल्डिंग- पूजा मिश्रा, इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस
27. एडवोकेसी- रेणु कक्कड़, एपीजे सुरेंद्रा ग्रुप
28. इमेज मैनेजमेंट- अविलाश पाणिग्रही, फ्रीलांस सोशल मीडिया कंस्लटेंट
29. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, स्मॉल- रुद्र प्रसन्न रथ, फ्रीलांस कंस्लटेंट
30. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, बिग- हर्शिल धवन, द ग्लिच
31. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर- वरुण वागीश, माउंटेंन ट्रेकर
32. रिसर्च पेपर- निकी तिवारी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
33. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- पीयूष पांडे, द हिन्दू
34. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- जयजीत दास, बिजनेस स्टैंडर्ड
35. क्राइम रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- प्रवीण मोहता, नवभारत टाइम्स.

Trending news