हरियाणा की जींद सीट के अलावा राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ (Jind-Ramgarh by-election Results) के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है.
Trending Photos
रामगढ़\जींद: हरियाणा के जींद विधानसभा और राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ (Jind-Ramgarh by-election Results) के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. जींद हाई प्रोफाइल उप चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. अलवर की रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीत ली है. जींद सीट पर जननायक जनता पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला चल रहा है.
LIVE अपडेट्स-:
- बीजेपी के डॉ कृष्ण मिड्ढा ने जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को 12935 वोटों से हराया.
- बीजेपी प्रत्याशी को कुल 50, 556 वोट मिले . वहीं जेपीपी प्रत्याशी को कुल 37631 वोट प्राप्त हुए.
- कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 22, 740 वोट मिले.
- आखिरी राउंड तक कुल 1 लाख 30 हजार 828 वोटों की गिनती हुई.
- अंतिम राउंड में कांग्रेस को 1048 वोट मिले.
- जेपीपी को 2338 वोट मिले, इनेलो को 229, लोकतांत्रिक समाज पार्टी को 140 और बीजेपी को 1700 वोट मिले.
- 11वें राउंड की गिनती की बाद भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है
- 11वें राउंड की गिनती खत्म होने तक बीजेपी प्रत्याशी को 46916, जेजेपी को 30956 और कांग्रेस को 19611 वोट मिले है.
- हंगामें के चलते मतगणना को रोकना पड़ा, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया
- टेबल नंबर 4 और 5 पर मशीनों के सीरियल नंबर अलग होने पर हंगामा कर दिया
- सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
- सातवें राउंड के खत्म होने तक जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला 19 हजार वोट मिले है.
- सातवें राउंड के खत्म होने तक कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 11 हजार से ज्यादा वोट मिल हैं.
- बीजेपी प्रत्याशी डॉ कृष्ण मिढ्डा 9400 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
- जींद, सातवें राउंड तक बीजेपी पहले नंबर पर, जेजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है
- जींद में सातवें राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है
- जींद सीट पर छठे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी पहले स्थान पर चल रहे हैं.
- छठे राउंड में रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस)-9,937 वोट मिले है.
- छठे राउंड में दिग्विजय चौटाला (जेजेपी)- 16,306
- छठे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा को 26,412 वोट मिले है.
- जींद में छठे राउंड की गिनती के नतीजों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है.
- रामगढ़ से कांग्रेस की उम्मीदवार शाफिया जुबैर ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
- जुबैर को 83311 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के सुखवंत सिंह को 71083 वोट मिले है.
- रामगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह को केवल 24156 वोट ही मिल पाए.
- राजस्थान अलवर जिले के रामगढ़ में 19वें राउंड की गिनती तक कांग्रेस 9700 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है.
- रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.
- जींद में तीसरे राउंड तक आईएनएलडी प्रत्याशी 1760 वोटों के साथ चौथे स्थान पर चल रहा है.
- जींद में तीसरे राउंड तक जेजेपी को 11226 वोट मिले है, जबकि बीजेपी को 9350 और कांग्रेस को 5813 वोट मिले है.
- जींद में तीसरे राउंड की गिनती तक जननायक जनता पार्टी (JJP) सबसे आगे
- रामगढ़ रुझान: 13 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की 16221 वोटों से बढ़त.
- जींद का रुझान: तीसरे राउंड की गिनती में दिग्विजय चौटाला आगे.
1. जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार- दिग्विजय चौटाला- 3334
2. भाजपा - डॉ. कृष्ण मिढ़ा - 2796
3. कांग्रेस- रणदीप सुरजेवाला- 1890
- रामगढ़ का पहला रुझान: पहले राउंड में 9773 वोटों के साथ कांग्रेस की बढ़त, बीजेपी 7094 और बीएसपी को 1005 वोट.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जींद उपुचनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुबह आठ बजे मतों की गिनती का काम जारी है. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जायेगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. उल्लेखनीय है कि जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी रामगढ़ पंकज शर्मा ने बताया, 'रामगढ़ के आर्ट्स कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान सात दिसंबर को हुआ था. बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इसी सोमवार को यहां मतदान कराया गया था जिसमें 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.