उपचुनाव रिजल्ट LIVE: जींद में BJP बड़ी जीत, जेपीपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर
topStories1hindi494251

उपचुनाव रिजल्ट LIVE: जींद में BJP बड़ी जीत, जेपीपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर

हरियाणा की जींद सीट के अलावा राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ (Jind-Ramgarh by-election Results) के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. 

रामगढ़\जींद: हरियाणा के जींद विधानसभा और राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ (Jind-Ramgarh by-election Results) के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. जींद हाई प्रोफाइल उप चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. अलवर की रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीत ली है. जींद सीट पर जननायक जनता पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला चल रहा है.


लाइव टीवी

Trending news