बस मिलने की झूठी खबर सुनकर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़
Advertisement
trendingNow1682841

बस मिलने की झूठी खबर सुनकर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़

सोमवार को एक बार फिर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासी मजदूर जमा होना शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है यहां से दूसरे राज्यों के लिए बसें चलने वाली हैं.

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.

नई दिल्ली: सोमवार को एक बार फिर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासी मजदूर (Migrant labourers) जमा होना शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है यहां से दूसरे राज्यों तक जाने के लिए बसें चलने वाली हैं. हालांकि अभी तक बसों के चलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

लोगों का आरोप है कि उनके रहने-खाने का कोई इंतजाम नहीं है, ट्रेन में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया लेकिन उससे भी जाने को नहीं मिल रहा है, इसीलिए यहां आ गए हैं. बस नहीं मिली तो हम पैदल ही चले जाएंगे. ये प्रवासी मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश जाने के लिए आए हैं.fallback

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown की वजह से काम-धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में दूसरे प्रदेशों में काम करने आए श्रमिकों और कामगारों के सामने खाने-पीने और पैसों की गंभीर समस्या खड़ी हो गई. अब ये लोग घर जाने के लिए व्याकुल हैं.

fallback

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं. लेकिन ये सब कुछ नाकाफी है. अभी भी बड़ी संख्या में लोग पैदल, ट्रकों में भरकर या फिर अन्य तरीकों से घर जाने को मजबूर हैं.

ये भी देखें-

Trending news