अब आया फेफड़ों का पेसमेकर, वेंटिलेटर से मिलेगी आज़ादी, लेकिन फीस है थोड़ी ज्‍यादा
topStories1hindi555941

अब आया फेफड़ों का पेसमेकर, वेंटिलेटर से मिलेगी आज़ादी, लेकिन फीस है थोड़ी ज्‍यादा

अमेरिका के ओहायो की क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी का अविष्कार अब भारत में इस्तेमाल किया जाने लगा है. दिल्ली के वसंत कुंज में बने स्पाइनल इंजरी अस्पताल में अमेरिका की क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने यहां आकर ये आपरेशन किया है.

 

अब आया फेफड़ों का पेसमेकर, वेंटिलेटर से मिलेगी आज़ादी, लेकिन फीस है थोड़ी ज्‍यादा

नई दिल्‍ली: वर्षों से वेंटिलेटर के सहारे सांस लेने और बिस्तर पर पड़े रहने के बाद अगर किसी को पता चले कि अब वह उठ सकता है. चल फिर सकता है. और खुद से सांस भी ले सकता है तो इसे चमत्कार ही कहा जाएगा. अमेरिका में हुए इस अविष्कार का फायदा अब भारत के मरीज़ों को भी मिलने लगा है.


लाइव टीवी

Trending news